UPSSSC Exam: जूनियर असिस्टेंट भर्ती-2022 की मुख्य परीक्षा की आ गई तिथि, जानें पूरी डिटेल्स

UPSSSC EXAM

UPSSSC Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 2022 में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी भी की जा चुकी है किंतु मुख्य परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं करवाई जा सकी थी। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने जूनियर असिस्टेंट भर्ती – 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया था उनके लिए खुशखबरी आ गई है क्योंकि UPSSSC द्वारा कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश शासन के अधीन कनिष्ठ सहायक के पदों पर चयन हेतु मुख्य परीक्षा 19 जनवरी 2025 को करवाया जाना सुनिश्चित हुआ है। आईये परीक्षा से जुड़ी अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं

UPSSSC Exam: मुख्य परीक्षा हेतु इन अभ्यर्थियों का किया गया है चयन

कनिष्ठ सहायक भर्ती-2022 की मुख्य परीक्षा के लिए सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा – 2021 (PET-2021) दी थी। मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों का चयन उनके द्वारा PET-2021 में किए गए स्कोर के आधार पर किया गया है।
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2021 में प्राप्त वास्तविक स्कोर अथवा नॉर्मलाइज्ड स्कोर जिन अभ्यर्थियों ने शून्य या उससे कम अंक प्राप्त किया था उन्हें इस भर्ती परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट नहीं किया गया है। जिन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु शॉर्ट लिस्ट किया गया है उन्हें आयोग द्वारा कॉल लेटर भेजकर सूचित कर दिया गया है।

UPSSSC Exam: कब कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड?

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से मुख्य परीक्षा (Main Exam ) हेतु एडमिट कार्ड 16 जनवरी 2025 को जारी कर दिया गया है। सभी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Admit card download link
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 10 जनवरी को एक नोटिफिकेशन जारी करके मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा जनपद की सूचना आयोग की वेबसाइट पर प्रदान कर दी गई है। सभी अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके दिए गए कॉलम में मांगे गए विवरण को भरकर अपने परीक्षा जनपद से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UPSSSC Exam: कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

कनिष्ठ सहायक के पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। मुख्य परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका उत्तर देने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा में ऋणात्मक अंक का भी प्रावधान होगा जिसमें गलत उत्तर देने पर सही उत्तर में से 1/4 अंक काट लिया जाएगा ।

क्रम संख्याविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
1. हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता3030
2. सामान्य बुद्धि परीक्षण1515
3. सामान्य ज्ञान2020
4. कंप्यूटर ज्ञान1515
5.उत्तर प्रदेश राज्य के संबंध में जानकारी2020
कुल योग100 100

UPSSSC Exam: लिखित परीक्षा का सिलेबस

  1. हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता: हिंदी भाषा की सामान्य जानकारी, हिंदी भाषा का ज्ञान तथा लेखन की योग्यता के परीक्षण हेतु प्रश्न पूछे जाएंगे जो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 12th कक्षा के स्तर के होंगे।
  2. सामान्य बुद्धि परीक्षण: इस परीक्षा में विभिन्न तत्वों का विश्लेषण और तर्क करने की योग्यता का परीक्षण किया जाएगा और परीक्षण में ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे जो निष्कर्ष निकालने और बौद्धिक क्रियाओं पर आधारित होंगे।
  3. सामान्य ज्ञान: समसामयिक घटनाएं, ऐतिहासिक एवं भौगोलिक तत्व विशेषकर भारत से संबंधित।
  4. कंप्यूटर ज्ञान: प्रश्न पत्र के इस भाग में कंप्यूटर एवं सूचना तकनीकी का परिचय, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, स्प्रेडशीट, ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग, ई-गवर्नेंस, डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग, इंटरनेट एवं वर्ल्ड वाइड वेब (www) का परिचय, भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा का अवलोकन, वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व, कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले तकनीकी विकास जैसे- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डाटा प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाएंगे।
  5. उत्तर प्रदेश से संबंधित: प्रश्न पत्र के इस भाग में उत्तर प्रदेश का इतिहास, संस्कृति, कला, वास्तुकला, त्यौहार, लोकनृत्य, साहित्य, क्षेत्रीय भाषाएं, विरासत, सामाजिक रीति रिवाज और पर्यटन, भौगोलिक परिदृश्य एवं पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन, जलवायु, मिट्टी, वन, वन्यजीव, खान और खनिज, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था, कृषि, उद्योग, व्यवसाय और रोजगार, राजव्यवस्था एवं प्रशासन तथा समसामयिक घटनाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश राज्य की उपलब्धियों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

UPSSSC Exam: चयन का आधार क्या होगा?

जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को दो चरणों से गुजरना होगा। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा कराई जाएगी और लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की टाइपिंग दक्षता परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
टाइपिंग टेस्ट हेतु शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को 25 शब्द प्रति मिनट की हिंदी और 30 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी टाइपिंग आनी आवश्यक है। इन दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित माना जाएगा।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top