UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट के पदों की संख्या में बंपर बढ़ोतरी, जानें पूरी डिटेल्स

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2025 के तहत पदों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि की है। पहले जहाँ 2702 पदों पर भर्ती होनी थी, अब यह संख्या बढ़कर 3,166 हो गई है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें की आयोग द्वारा 26 नवंबर 2024 को कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा के लिए जो विज्ञापन जारी किया गया था उसके अंतर्गत यहाँ उल्लिखित था कि विज्ञापित रिक्तियों की संख्या घट या बढ़ सकती है इसी क्रम में रिक्तियों की संख्या में 450 पदों की बढ़ोतरी हुई है।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करते हों :

  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • इस भर्ती के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2023) उत्तीर्ण की हो।
  • अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा अतः आवेदन करने वाले उम्मीदवार की हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड आवश्यक है।
  • अभ्यर्थियों के पास DOEACC/NIELIT द्वारा जारी CCC प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2024 मैं उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा:

  1. लिखित परीक्षा : लिखित परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति और करंट अफेयर्स और उत्तर प्रदेश की स्पेशल से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  2. टाइपिंग स्पीड टेस्ट : लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अभ्यर्थियों की हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टाइपिंग स्पीड टेस्ट ली जाएगी जिसमें हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : दोनों चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा जिसमें सभी अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा – 2023 (PET-2023) का स्कोरकार्ड, टाइपिंग प्रमाणपत्र एवं अन्य डाक्यूमेंट्स प्रस्तुत करने होंगे।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: परीक्षा तिथि और ऐडमिट कार्ड

आयोग द्वारा अभी UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 मुख्य परीक्षा कि तिथि के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वो इस भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की सूचना के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाईट को निरंतर विजिट करते रहें।
मुख्य परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड, परीक्षा की तिथि से 7-10 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं। ऐडमिट कार्ड जारी होने पर सभी अभ्यर्थी UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाईट upsssc.gov.in लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के लिए सभी अभ्यर्थी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा – 2023 के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ मोबाइल नंबर/ई-मेल पर भेजे गए ओटीपी के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं। लॉगिन करने के पश्चात सभी अभ्यर्थियों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी विवरण को भरें।
  • इसके बाद ‘Enter Verification Code’ वाले विकल्प में वेरिफिकेशन कोड भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • निर्धारित आवेदन फीस को जमा करें।
  • ‘फाइनल सबमिशन’ पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद सभी अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top