UPSSSC Recruitment 2024: Junior Analyst के 417 एवं Assistant Accountant व Auditor के 1828 पदों पर भर्ती, मुख्य परीक्षा हेतु शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी,जानें आगे की प्रक्रिया

UPSSSC Recruitment 2024

UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 2024 में दो भर्तियां निकाली गई। इन दोनों भर्तियों के लिए चयन का आधार PET-2023 थी जो इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा कही जा सकती है। पदों पर भर्ती के लिए सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन करने योग्य थे जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा -2023 (PET-2023) दी थी।
इसी क्रम में इन दोनों भर्तियों की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थियों में से योग्य अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। आइए एक-एक करके इन दोनों भर्तियों के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों से जुड़े अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

1. UPSSSC Recruitment 2024: कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य)

कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) के कुल 417 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती के लिए सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते थे जिन्होंने PET-2023 की परीक्षा दी थी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से मुख्य परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट आयोग द्वारा जारी कर दी गयी है जिसे आप आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट upsssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

कितने अभ्यर्थी किए गए हैं शॉर्टलिस्ट?

कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) की मुख्य परीक्षा के लिए कुल 4746 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया है। आपको बता दें कि मुख्य परीक्षा के लिए सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिनका PET-2023 का स्कोर या नॉर्मलाइज्ड स्कोर शून्य से ज्यादा था। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है जिसका लिंक आपको नीचे दिया जा रहा है:

मुख्य परीक्षा हेतु देय फीस

मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित फीस जमा करना होगा तभी भी ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे अन्यथा उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

  • अनारक्षित (UR)/अन्य पिछड़ा (OBC) वर्ग कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस ₹200
  • अनुसूचित जाति(SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस- ₹80

2. UPSSSC Recruitment 2024: सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक

सहायक लेखाकार के कुल 950 पदों (668 पद सामान्य चयन तथा 950 पद विशेष चयन) तथा लेखा परीक्षक के 209 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी किया गया था। इन पदों पर भर्ती के लिए केवल वही लोग आवेदन कर सकते थे जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा- 2023 दी थी। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से मुख्य परीक्षा हेतु शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की लिस्ट आयोग द्वारा जारी की गई है।

मुख्य परीक्षा हेतु कुल चयनित अभ्यर्थी

सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन बहुत ही जल्द कराया जाएगा। कुल 1828 पदों पर चयन के लिए होने वाली इस मुख्य परीक्षा के लिए कुल पदों की संख्या से 15 गुना अधिक केवल टॉप स्कोरर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिनकी कुल संख्या 5169 है।
जिन अभ्यर्थियों ने PET-2023 में शून्य या शून्य से कम का स्कोर प्राप्त किया था उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की सूची आप आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है:

मुख्य परीक्षा हेतु देय शुल्क

मुख्य परीक्षा की तिथि आयोग द्वारा जल्द ही उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इस परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों को परीक्षा फीस देनी होगी जिसके पश्चात ही वह ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेगा।
मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अनारक्षित (UR)/अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के अभ्यर्थियों को ₹200 तथा अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के अभ्यर्थियों को ₹80 शुल्क जमा करना होगा।

नोट : परीक्षा से जुड़ी सारी अपडेट्स आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी।


FAQ.

प्रश्न : क्या PET-2022 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देने हेतु योग्य है?
उत्तर : नहीं, यह भर्ती परीक्षा केवल PET-2023 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही दे पाएंगे।

प्रश्न : मुख्य परीक्षा की तिथि क्या है?
उत्तर : परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है, तिथि जैसे ही घोषित होती है आपको आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट पर सूचना मिल जाएगी।

प्रश्न : 5 जनवरी को भी सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक की परीक्षा है?
उत्तर : 5 जनवरी को होने वाली परीक्षा PET-2022 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top