UPHESC Assistant Professor Exam 2022: 16 और 17 अप्रैल को होगी परीक्षा, जानें पैटर्न और चयन प्रक्रिया!

UPHESC Assistant Professor Exam 2022

UPHESC Assistant Professor Exam 2022: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग (UPHESC) द्वारा सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 16 एवं 17 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा 1017 पदों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें विभिन्न विषयों के लिए सहायक प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी।
आपको बतादें कि यह भर्ती 2022 की है जिसकी परीक्षा अब आयोजित होने जा रही है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के माध्यम से चयनित होंगे उन्हें सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त किया जाएगा। आईए जानते हैं इस भर्ती परीक्षा से जुड़े अन्य डिटेल्स जैसे- परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में

UPHESC Assistant Professor Exam 2022: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

परीक्षा से लगभग 2 से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग (UPHESC) की ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया जाएगा अतः सभी अभ्यर्थी नियमित रूप से वेबसाईट को विकसित करते रहें।

  • सर्वप्रथम सभी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग (UPHESC) की ऑफिसियल वेबसाईट uphesc.org पर जाएँ।
  • होम पेज पर ‘Assistant Professor Exam 2022 Admit Card’ का लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरकर ‘Submit’ करना होगा।
  • अब आपका ऐडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • ऐडमिट कार्ड को आप PDF फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए ऐडमिट कार्ड का स्पष्ट प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।

UPHESC Assistant Professor Exam 2022: परीक्षा पैटर्न

UPHESC द्वारा आयोजित सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा दो चरणों में पूरी होती है- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार। दोनों चरणों का विवरण नीचे विस्तृत रूप से दिया जा रहा है:

(1). लिखित परीक्षा (Written Examination)

यह परीक्षा 200 अंकों की होती है जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं । प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता है और परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय प्रदान किया जाता है।

भागविषयप्रश्नों की संख्याअंक
भाग ‘A’सामान्य ज्ञान3060
भाग ‘B’विषय आधारित प्रश्न70140
कुल (Total)100200

(2). साक्षात्कार (Interview)

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है। यह साक्षात्कार कुल 30 अंकों का होता है, इस प्रकार अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा (200 अंक) + साक्षात्कार (30 अंक) अंकों के आधार पर बनाई जाती है। जिन अभ्यर्थियों का नाम इस मेरिट लिस्ट में आता है उन्हें ही अंतिम रूप से चयनित माना जाता है।

UPHESC Assistant Professor Exam 2022: परीक्षा का सिलेबस

लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान और विषय आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा का सिलेबस निम्नलिखित सारणी के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है इसमें आपको संबंधित विषयों के सिलेबस का PDF लिंक प्रदान किया जाएगा

विषय का नाम (Name of Subject)सिलेबस का PDF (Syllabus’s PDF)
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)Click Here
हिंदी (Hindi)Click Here
उर्दू (Urdu)Click Here
अंग्रेजी (English)Click Here
संस्कृत (Sanskrit)Click Here
कला (ड्राइंग और पेंटिंग)Click Here
संगीत (स्वर)Click Here
संगीत (सितार)Click Here
संगीत (तबला)Click Here
इतिहास (History)Click Here
प्राचीन भारतीय इतिहास (Ancient Indian History)Click Here
एशियन कल्चर (Asian Culture)Click Here
भूगोल (Geography)Click Here
मनोविज्ञान (Psychology)Click Here
शिक्षा (Education)Click Here
दर्शनशास्त्र (Philosophy)Click Here
एंथ्रोपोलॉजी (Anthropology)Click Here
समाजशास्त्र (Sociology)Click Here
अर्थशास्त्र (Economics)Click Here
राजनीति विज्ञान (Political Science)Click Here
शारीरिक शिक्षा (Physical Education)Click Here
मिलिट्री साइंस रक्षा अध्ययनClick Here
गृह विज्ञान (Home Science)Click Here
बी.एड (B.Ed)Click Here
विधि (Law)Click Here
कॉमर्स (Commerce)Click Here
रसायन शास्त्र (Chemistry)Click Here
वनस्पति शास्त्र (Botony)Click Here
प्राणी विज्ञान (Zoology)Click Here
गणित (Mathematics)Click Here
भौतिकी (Physics)Click Here
सांख्यिकी (Statistics)Click Here
कृषि अर्थशास्त्र (Agricultural Economics)Click Here
बागवानी (Horiculture)Click Here
पशुपालन (Animal Husbandary)Click Here

UPHESC Assistant Professor Exam 2022: साक्षात्कार डिटेल्स

लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को SMS, E-mail और वेबसाईट के माध्यम से साक्षात्कार की तिथि, समय व स्थान के बारे में सूचित किया जाएगा।
साक्षात्कार की समय अभ्यर्थियों को साक्षात्कार शुल्क देना होगा जो सभी अभ्यर्थी आयोग कार्यालय में जमा करेंगे। अलग-अलग कैटिगरीज के लिए साक्षात्कार शुल्क इस प्रकार है:

  • अनारक्षित (Unreserved), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार शुल्क : ₹800
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार शुल्क : ₹400

नोट: साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय ऑनलाइन आवेदन पत्र की दो प्रतियों के साथ-साथ आयु एवं शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र और अंक पत्र प्रस्तुत करने होंगे।

UPHESC Assistant Professor Exam 2022: अंतिम समय में तैयारी टिप्स

पहले से परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझ लें इससे आपको यह पता चलेगा कि कौन से विषय महत्वपूर्ण है और कितने अंक के प्रश्न किस हिस्से से होंगे। चूँकि लिखित परीक्षा दो भागों में होगी इसीलिए मुख्य विषयों पर ध्यान केंद्रित करें।
परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा इसीलिए किसी भी प्रश्न पर 2 मिनट से ज्यादा का समय ना लें। परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट का एक महत्वपूर्ण रोल होता है इसीलिए नियमित रूप से मॉक टेस्ट अवश्य दें, इससे आपकी परीक्षा से पहले की प्रैक्टिस अच्छी तरह से हो जाएगी।
इसके अलावा पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना ना भूलें इससे आपको परीक्षा के स्तर का अनुमान होता है और निर्धारित समय के अंदर प्रश्न पत्र हल करने में मदद मिलती है।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top